Mukammal kahani ke liye

बेताब हूं बहुत तेरी तस्वीर पुरानी के लिए,
तुझे देखना ज़रूरी है मुंह ज़ुबानी के लिए,
 
किसी का पीछा करना और देर तक जागना,
देखो अच्छा नहीं है ये तुम्हारी जवानी के लिए,
 
ज़ख्म, दर्द, घुटन, आंसू, और टूटा हुआ दिल,
हर एक शय ज़रूरी है ज़िंदगानी के लिए,
 
अगर ला हासिल है कुछ, होने दो, ग़म कैसा,
क्या सोग मनाना इस दुनिया-ए-फानी के लिए,
 
ये हक़ीक़त सामने है की तड़पते हैं दोनो,
पानी प्यासे के लिए और प्यासा पानी के लिए,
 
जब से बिछड़ा है "जामी" सब अधूरा सा है,
तेरा होना लाज़िम है मुकम्मल कहानी के लिए..!

Jami Ansari By : Jami Ansari

Zindagi Shayari Views - 591 6th Jan 2022

Roya hai koi fursat se

रोया है कोई फुर्सत से सारी रात,
वरना इस रुखसत-ए-दिसम्बर में मौसम खराब ना होता,

इरादा उसका भी बिछड़ने का लगा,
वो युं अचानक ही खामोश तो ना होता,

सामने अगर होता ये दामन छूटने से पहले पकड़ लेता,
जाओ नहीं कह कर युं बाहों में भर लेता, उससे जुदा ना होता..!

Heena dangi By : Heena dangi

Judaii Poetry Views - 523 3rd Jan 2022

Rukhsat is zamane se

हो जाऊंगा रुखसत इस ज़माने से,
नहीं आऊंगा फिर किसी के बुलाने से,

फिर आओगी मेरे पास मेरी मौत के बहाने से,
मुझे फर्क नहीं पड़ेगा तेरे आने से,

रोओगी तुम मेरा ज़नाजा उठाने से,
मुझे फर्क नहीं पड़ेगा तेरे आंसू बहाने से,

जब पहुंच जाऊंगा मैं अपने ठेकाने में,
तुम्हे अफ़सोस होगा मेरे यूं चले जाने में..!

Ammara Khan By : Ammara Khan

Dard Shayari Views - 408 3rd Jan 2022

Jaise Khushboo phoolon se rukhsat Hoti hai

बस उन्हीं के लिए हमारे पास फ़ुरसत होती है,
जिनकी हमारे दिलों में हुकूमत होती है,

जो रखते नहीं पास दूसरों की इज़्ज़त का,
फिर उनके  मुकद्दर सिर्फ  ज़िल्लत होती है,

शुक्र है, उसे ये बात समझ आ तो गई,
किसी के दिल में रहना ही असल शोहरत होती है,

लोग अक्सर भूल जाते हैं उन्हें,
जिनके मुकद्दर गुरबत होती है,

वो मेरे काम सबसे पहले कर देता है,
मेरी मुस्कुराहट ही उसके लिए रिश्वत होती है,

कभी जो रखता था मेरी हर खुशी का ख़्याल,
अब तो हाल पूछने में भी उसको ज़हमत होती है,

वो गया है मेरी ज़िन्दगी से तो ऐसे गया है,
जैसे ख़ुशबू , फूलों से रुखसत होती है,

Rushda Sadaf By : Rushda Sadaf

Zindagi Shayari Views - 385 3rd Jan 2022

Har insaan ki ek kahani

हर इंसान की एक कहानी होती है,
जिसकी कलम ,किस्मत के हाथ होती है,
कुछ बताते हैं, कुछ छुपाते हैं,
और कुछ खुद लिख लेते हैं,
कुछ लिखते हैं कागज़ो पर,
और कोई किसी की ज़िन्दगी में,
कुछ लोगों की पूरी तो कुछ की अधूरी रह जाती है,

कुछ लोगों की कहानी के हम किरदार,
और कोई हमारी कहानी का किरदार,

कुछ किरदार , जिन्हें पढ़ने में मज़ा आता है,
कुछ किरदार , जिन्हें हम पढ़ना ही नहीं चाहते,
कहानी के होने से नहीं, अंजाम से डर लगता है,
वक़्त से पहले कहानी के खत्म होने से डर लगता है,
कहानी ख़तम हो भी जाए तो लोगों के दिलों में रह जाती है,

फिर किसी की ज़ुबानी किसी को सुनाई जाती है,
किसी की कहानी का होता है हसीं आगाज़,
किसी की कहानी का होता है हसीं अंजाम,
आगाज़ से अंजाम तक का सफ़र ही कहानी है,
किसी से छुपानी है तो किसी को बतानी है..!

Rushda Sadaf By : Rushda Sadaf

Nazm Shayari Views - 433 28th Dec 2021
About Us
Bepanaah.in is a feeling that is very attached to our life. Like unbridled joy, unbridled pain, unbridled love. this website important for those pepole who love to write, who express own feelings. We update our website periodically with fresh shayari thats why you find unique and latest sher o shayari on Bepanaah.in
Follow Us
Facebook Likes

© Copyright 2020-24 bepanaah.in All Rights Reserved