Ja Raha Hoon

तेरी बातों में जो फ़िक्र थी और लहज़े में जो सब्र था,
वो सब ले जा रहा हूँ,
बिछड़ते हुए बस कुछ लफ़्ज़ों में जो प्यार रहा सिर्फ,
वही छोड़े जा रहा हूँ..!

Prathmesh Tulankar By : Prathmesh Tulankar

Judaii Poetry Views - 729 29th Jul 2023

Faisala Mushkil Hai

फ़ैसला मुश्किल है तुझसे दूर रहने का,
फिर भी सोचता है न वापस आने का,
दिल को बहलाना आसान नहीं वैसे,
अगर रो दे तो तरीक़ा नहीं मिलता समझाने का..!

Prathmesh Tulankar By : Prathmesh Tulankar

Judaii Poetry Views - 480 24th Jul 2023

Pyaar Ki Barish

उससे एक मुलाकात जबसे हुई,
प्यार की बरसात तबसे हुई,
भीगे इस कदर हम उसके साथ,
हर बारिश में भीगने की चाहत तबसे हुई..!

Prathmesh Tulankar By : Prathmesh Tulankar

Barish Poetry Views - 125 11th Jul 2023

Mujhe Wo Yaad Aa Hi Jata Hai

अरे मैंने उसे मना के देखा,
बहुत बार समझा के देखा,
मुझे वो याद आ ही जाता है,
कई बार जिसे भुला के देखा..!

Prathmesh Tulankar By : Prathmesh Tulankar

Yaad Shayari Views - 145 23rd Jun 2023

Saagar

तुम आओ अगर इस शहर में वापस तो,
उस सागर से ज़रूर मिलना तुम जहां हम पहली दफा मिले थे,

वहा वो बताएगा तुम्हें कि जान देने आयी थी वो यहां,
उसे जान क्यों देनी थी उसे खुद पता नहीं था,

वो बस ऐसा नहीं कर कर सकी,
वो परिवार कि बंदिशों में बंध चुकी थी,

इस समाज के लोग, ये वादियां उन्हें कितने ताने देंगे,
उसने जान नहीं दी पर उसे यहीं बसना था मेरे साथ,

वो हर रोज यहां आकर आंसू बहाती थी,
जिसमें भीग कर दुनिया जश्न मानती थी,

उसके आसुं खत्म नहीं होते और मैं कभी सुखा ना रहा,
उस कि आंखे देख में वापस लौट आता हूं,

वो हर रोज खुद को मुझसे ज्यादा भर कर लाती हैं...

Heena dangi By : Heena dangi

Judaii Poetry Views - 293 3rd Aug 2022
About Us
Bepanaah.in is a feeling that is very attached to our life. Like unbridled joy, unbridled pain, unbridled love. this website important for those pepole who love to write, who express own feelings. We update our website periodically with fresh shayari thats why you find unique and latest sher o shayari on Bepanaah.in
Follow Us
Facebook Likes

© Copyright 2020-24 bepanaah.in All Rights Reserved