हर इंसान की एक कहानी होती है,
जिसकी कलम ,किस्मत के हाथ होती है,
कुछ बताते हैं, कुछ छुपाते हैं,
और कुछ खुद लिख लेते हैं,
कुछ लिखते हैं कागज़ो पर,
और कोई किसी की ज़िन्दगी में,
कुछ लोगों की पूरी तो कुछ की अधूरी रह जाती है,
कुछ लोगों की कहानी के हम किरदार,
और कोई हमारी कहानी का किरदार,
कुछ किरदार , जिन्हें पढ़ने में मज़ा आता है,
कुछ किरदार , जिन्हें हम पढ़ना ही नहीं चाहते,
कहानी के होने से नहीं, अंजाम से डर लगता है,
वक़्त से पहले कहानी के खत्म होने से डर लगता है,
कहानी ख़तम हो भी जाए तो लोगों के दिलों में रह जाती है,
फिर किसी की ज़ुबानी किसी को सुनाई जाती है,
किसी की कहानी का होता है हसीं आगाज़,
किसी की कहानी का होता है हसीं अंजाम,
आगाज़ से अंजाम तक का सफ़र ही कहानी है,
किसी से छुपानी है तो किसी को बतानी है..!