• Banner1
  • Breath

0

Total Poet

0

Total Poetry

0

Ghazals

0

Subscribers

Left top border
Right top border
Left bottom border
right bottom border

Sau kirdaar hain

हर शख्स के यहाँ सौ किरदार है,
ख़ुद मे रह कर भी लोग ख़ुद से फरार है,

जो देखते है ओरों के ऐब,
वो कहाँ कर पाते अपना दीदार है,

जो मरते हैं हुस्न मे,
तो फिर उन्हीं की हार है,

निभा कर बेवफाई वो ,
क्यों करते मोहब्बत का इकरार है,

करके हज़ार गुनाह वो,
जाने कैसे पाते करार है..!

Ammara Khan By : Ammara Khan

Hindi Poetry Views - 366 19th Jan 2021
Left top border
Right top border
Left bottom border
right bottom border

Paas the bilkul

बिछड़ते वक्त पास थे बिल्कुल,
एक दूजे के एहसास थे बिल्कुल,
 
अब अजनबी हो गए हैं वो भी,
जो मेरे अपने ख़ास थे बिल्कुल,
 
अब लगाती भी नहीं होंठो से,
पहले उसकी प्यास थे बिल्कुल,
 
वो अक्सर मुझको पहना करती थी,
जैसे उसका लिबास थे बिल्कुल,
 
अब जाकर सौ पर्सेंट हुए,
पहले तुम पचास थे बिल्कुल,
 
सारी बातें झूठी निकली,
सब के सब कयास थे बिल्कुल,
 
अब समझदार हो गए तुम "जामी",
पहले हुच्चू दास थे बिल्कुल..!

Jami Ansari By : Jami Ansari

Paigaam Shayari Views - 473 19th Jan 2021
Left top border
Right top border
Left bottom border
right bottom border

Kaale Kaale Badra

घुमड़ घुमड़ के घिर आए काले काले बादरा,
आज फिर से बरसेंगे ये देखो मेरे आँगन,

तन को भिगोयेगा मन मेरा फिर भी तरसेगा,
मेरे पिया जी की अगन आज फिर ये लगाएगा,

मेरे पिया जी गए है जो दूर परदेश,
क्यों तुम आ जाता है मुझे को सताने रोज,

न हीं मुझे तेरी कोई  अब दरकार है,
प्यार की बारिश मे उनके बिना भीगने की मुझे मे ना कोई आस है,

ऐ बादरा पता है तुम्हे फिर भी इतरा के इतना बरसते हो,
मेरे अश्कों के समंदर से कही तुम भी तो नहीं जलते हो..!

Aliya khan By : Aliya khan

Barish Poetry Views - 557 18th Jan 2021
Left top border
Right top border
Left bottom border
right bottom border

Tanhai dekhi nahi jati

रात की तन्हाई देखी नहीं जाती,
वक़्त की ठहराई देखी नहीं जाती,
 
में अक्सर उसको फूल कहा करता था,
अब वो मुरझाई देखी नहीं जाती,
 
वो मुझमें उलझी हुई अच्छी लगती है,
मुझसे सुलझी सुलझाई देखी नहीं जाती,
 
जितनी हो सके उतनी बुराई पैदा कर,
लोगों से अच्छाई देखी नहीं जाती,
 
वो अक्सर बातें काट देती है मेरी,
अक्सर ये रुसवाई देखी नहीं जाती,
 
मैं बस एक चौथाई देख पाता हूं उसे,
बाकी तीन चौथाई देखी नहीं जाती,
 
मैं लगभग छः फुट का हूं "जामी",
उससे मेरी लंबाई देखी नहीं जाती..!

Jami Ansari By : Jami Ansari

Zindagi Shayari Views - 662 16th Jan 2021
Left top border
Right top border
Left bottom border
right bottom border

Health Crisis

इलाज़ लेते हुए और जाँचें कराते हुए,
मरीज़ टूटने लगते हैं दवाएं खाते हुए!

Dr. Adil Husain By : Dr. Adil Husain

Dard Shayari Views - 659 16th Jan 2021
About Us
Bepanaah.in is a feeling that is very attached to our life. Like unbridled joy, unbridled pain, unbridled love. this website important for those pepole who love to write, who express own feelings. We update our website periodically with fresh shayari thats why you find unique and latest sher o shayari on Bepanaah.in
Follow Us
Facebook Likes

© Copyright 2020-24 bepanaah.in All Rights Reserved