Dil kya kya chahta hai

उसको गले लगाकर दिल अलविदा कहना चाहता है,
दिल भी कितना पागल है देखो क्या-क्या चाहता है,

वक़्त, मुहब्बत, खूलूस, इज़्ज़त एतेबार सब कुछ तो दिया है मैंने,
अब तू मुझसे इस रिश्ते में और क्या-क्या चाहता है,

एक ज़माना था जब दिल नहीं खिलौने टूटा करते थे,
अब देखो ज़माना बसर-ए-ज़िन्दगी के खातिर क्या-क्या चाहता है,

बुलाया है आज मैंने उसको शाम की चाय पर,
पता तो चले आखिर वो हमसे और क्या-क्या चाहता है..!

Rushda Sadaf By : Rushda Sadaf

Mohabbat Shayari Views - 434 20th Nov 2021

Fark hota hai

फ़र्क होता है मानने और मनाने में,
फ़र्क होता है मिलने और मिल जाने में,

फ़र्क होता है किसी का हो जाने में,
और किसी को अपना बनाने में,

फ़र्क होता है दिल लुभाने में,
और दिल दुखाने में,

फ़र्क होता है "अम्मारा" किसी को भुलाने में,
और किसी को भुलाने जाने में..!

Ammara Khan By : Ammara Khan

Paigaam Shayari Views - 460 2nd Oct 2021

Nuksaan kiye baithi hun

उसकी आहट से उसे पहचान लेती हूँ,
बिन कहे उसकी हर एक बात जान लेती हूँ,

चलो वो मेरा नहीं ये मान लेते हूँ,
पर उसके बिना मैं बेजान जैसी हूँ,

मैं दिल में उसके अरमान लिए बैठी हूँ,
बस अपना यही नुकसान किए बैठी हूँ..

Ammara Khan By : Ammara Khan

Dukh Poetry Views - 452 2nd Oct 2021

Tum mere ho

मुस्कुरा कर अब ये जता दूं क्या,
तुम मेरे हो सबको बता दूं क्या,

मेरे अपनों से भी तुम्हें मिला दूं क्या,
या इस दिल में ही कहीं छुपा लूं क्या,

मेरी तन्हाई को तेरी यादों से सजा दूं क्या,
बिन तेरे मैं कुछ भी नहीं ये बता दूं क्या,

जो तू ना हो हासिल तो खुद को मिटा दूं क्या,
बिन तेरे जीने की अब भी कोई वजह दूं क्या..!

Ammara Khan By : Ammara Khan

Mohabbat Shayari Views - 3688 25th Sep 2021

Mein maangu duaaon me tujhe

बेशक मेरी चाहत में कोई कमी तो नहीं,
तू भी मुझे चाहे ये जरूरी तो नहीं,

बेशक मेरे इश्क़ की तुझे ख़बर तो नहीं,
मैं ही तुझे बताऊं ये जरूरी तो नहीं,

बेशक मैं तुझसे ज्यादा हसी तो नहीं,
इश्क़  खूबसूरती देखकर हो ये जरूरी तो नहीं,

बेशक तुझे मेरी कोई  परवाह तो नहीं,
मैं भी तुझसे लापरवाह हो जाऊंगी ये जरूरी तो नहीं,

बेशक मैं तेरे गमों में शामिल और खुशियों में नहीं,
तू भी मेरे ग़मों  में शामिल हो ये जरूरी तो नहीं,

बेशक मैं तुझे मांगू दुआओं में क्यों नहीं,
तू भी मुझे मांगे ये जरूरी तो नहीं..!

Ammara Khan By : Ammara Khan

Ishq Shayari Views - 439 25th Sep 2021
About Us
Bepanaah.in is a feeling that is very attached to our life. Like unbridled joy, unbridled pain, unbridled love. this website important for those pepole who love to write, who express own feelings. We update our website periodically with fresh shayari thats why you find unique and latest sher o shayari on Bepanaah.in
Follow Us
Facebook Likes

© Copyright 2020-24 bepanaah.in All Rights Reserved