बेशक मेरी चाहत में कोई कमी तो नहीं,
तू भी मुझे चाहे ये जरूरी तो नहीं,
बेशक मेरे इश्क़ की तुझे ख़बर तो नहीं,
मैं ही तुझे बताऊं ये जरूरी तो नहीं,
बेशक मैं तुझसे ज्यादा हसी तो नहीं,
इश्क़ खूबसूरती देखकर हो ये जरूरी तो नहीं,
बेशक तुझे मेरी कोई परवाह तो नहीं,
मैं भी तुझसे लापरवाह हो जाऊंगी ये जरूरी तो नहीं,
बेशक मैं तेरे गमों में शामिल और खुशियों में नहीं,
तू भी मेरे ग़मों में शामिल हो ये जरूरी तो नहीं,
बेशक मैं तुझे मांगू दुआओं में क्यों नहीं,
तू भी मुझे मांगे ये जरूरी तो नहीं..!