Kaale Kaale Badra

घुमड़ घुमड़ के घिर आए काले काले बादरा,
आज फिर से बरसेंगे ये देखो मेरे आँगन,

तन को भिगोयेगा मन मेरा फिर भी तरसेगा,
मेरे पिया जी की अगन आज फिर ये लगाएगा,

मेरे पिया जी गए है जो दूर परदेश,
क्यों तुम आ जाता है मुझे को सताने रोज,

न हीं मुझे तेरी कोई  अब दरकार है,
प्यार की बारिश मे उनके बिना भीगने की मुझे मे ना कोई आस है,

ऐ बादरा पता है तुम्हे फिर भी इतरा के इतना बरसते हो,
मेरे अश्कों के समंदर से कही तुम भी तो नहीं जलते हो..!

Aliya khan By : Aliya khan

Barish Poetry Views - 277 18th Jan 2021

Kismat

किस्मत का लिखा कब किसको मिला है,
हमें नहीं पता क्या किस्मत में लिखा है,
क्यूं तकदीर भरोसे बैठ‌ रोता है तू,
जिसने मेहनत की उसे न कोई गिला है..!

Khushboo By : Khushboo

Zindagi Shayari Views - 284 8th Jan 2021

Mohabbaton me jo sab kurbaan karte hain

मोहब्बतों में जो कमाल करते हैं,
इतिहास उन्हीं के नाम करते, 

मोहब्बतों में जो दिल आबाद करते हैं,
सब उन्हें बदनाम करते है,

मोहब्बतों में जो सब क़ुरबान करते हैं,
उनके किस्से लोग सरेआम करते हैं..!

Ammara Khan By : Ammara Khan

Mohabbat Shayari Views - 233 17th Dec 2020

Hisaab

ज़िन्दग़ी की ख़ुशी के लिए मैंने,
मौत को भी तो गले लगाया था,
आओ बैठ कर हिसाब कर लो,
मुझे पाके तुमने क्या गवाँया था।

Dr. Adil Husain By : Dr. Adil Husain

Bewafa Shayari Views - 287 23rd Nov 2020

Uski fitrat hi aesi thi

जो मेरी नफ़रत के भी काबिल नहीं,
मैं उससे इश्क़ कर बैठी थी,
मुझे मोहब्बत के नाम पर बदनाम किया उसने.
क्या करें उसकी फितरत ही ऐसी थी..!

Ammara Khan By : Ammara Khan

Bewafa Shayari Views - 290 8th Nov 2020
About Us
Bepanaah.in is a feeling that is very attached to our life. Like unbridled joy, unbridled pain, unbridled love. this website important for those pepole who love to write, who express own feelings. We update our website periodically with fresh shayari thats why you find unique and latest sher o shayari on Bepanaah.in
Follow Us
Facebook Likes

© Copyright 2020-24 bepanaah.in All Rights Reserved