0
Total Poet
0
Total Poetry
0
Ghazals
0
Subscribers
Total Poet
Total Poetry
Ghazals
Subscribers
चाहतो की बात करती हो,
अब कहा तुम राहतो की बात करती हो,
हमें तो ख़ुद का ही पता नहीं,
और तुम ज़माने की बात करती हो,
ज़िन्दगी भर का ग़म दे कर,
अब कहा तुम मुस्कुराने की बात करती हो,
वो भी एक बुरा वक्त था "अम्मारा" गुज़र गया,
अब तुम किसके जाने की बात करती हो..!
चेहरे पे इक खुशी तारी है,
मगर ज़हनों में जंग जारी है,
उसे जाकर कोई खबर दे दे,
मेरा कब से रक्स ज़ारी है,
मुझे क्यों समझ नहीं आई,
लोग कहते हैं ये बीमारी है,
और क्या तुम्हें मैं बतलाऊं,
ज़िन्दग़ी शेर की सवारी है!
हर घड़ी हर लम्हा जो साथ होता है,
वही तो दोस्त होता है!
जो हर मुश्किल को आसान कर दे,
वही तो दोस्त होता है!
जिसकी बातों से हम सारी फिक्रे भुला दें,
जिससे हमारा एक आंसू भी ना छुप पाए,
वही तो दोस्त होता है!
जो हर खुशी को दोबाला कर दे,
वही तो दोस्त होता है!
जिसके बिना यह जिंदगी ,जिंदगी नहीं लगती,
जिसके बिना हर खुशी है अधूरी लगती,
जिसके बिना आसान भी मुश्किल लगता है,
वही तो दोस्त होता है,, वही तो दोस्त होता है,
रिश्तो को बदलने में कहा वक्त लगता है,
लेकिन, जो हमेशा साथ हो,
वही तो दोस्त होता है...
मुश्किल घड़ी में जिसकी पहले याद आती है,
जिसका साथ पाकर जिंदगी रंगीन हो जाती है,
वही तो दोस्त होता है, वही तो दोस्त होता है..!
© Copyright 2020-24 bepanaah.in All Rights Reserved
