ख़्वाहिशों की दुनिया में जीना आसान नहीं होता है,
लेकिन इन्हे पूरा करनें का दिल मे एक अरमान होता है,
यूँही नहीं मिल जाती ख़्वाहिशों की मंजिल,
इस राह में चलकर कई इम्तिहान देना होता है...!
Total Poet
Total Poetry
Ghazals
Subscribers
ख़्वाहिशों की दुनिया में जीना आसान नहीं होता है,
लेकिन इन्हे पूरा करनें का दिल मे एक अरमान होता है,
यूँही नहीं मिल जाती ख़्वाहिशों की मंजिल,
इस राह में चलकर कई इम्तिहान देना होता है...!
भीड़ लाख सही, ज़िन्दगी के मेले में.
तुम मुझको पाओगे अक्सर चाय की टपरी में...!
गुज़र हुआ है अक्स मेरा उन तन्हा रास्तों से,
जहा कहने को तो सब "अपने" है पर
वक़्त आने पर "अपना" कोई नहीं...!
Kashmakash kesi ye mere dost hai,
Har taraf andhere ka agosh hai,
Agla Charag roshan kitni door hai,
Mera charag zara sa faramosh hai,
Vese muze tanhaiya achhi lagti hai,
Magar yaha halat kuch aur hai,
Muze koshise karne se koi gurez nahi,
Bat ye hai ki, naqamyabi kiska dosh hai,
Abhi bhi gilas adha bhara hua hai saki,
Baki saara mekada madhosh hai,
Meri izazat ke bagair, dil ne tumse ishq kiya,
Tabhi to aaj tumhare samne ye khamosh hai...
साहिल पे खड़े होकर तुझे ही पुकारते हैं,
ज़िन्दगी के हर पल तेरी याद में गुज़रते हैं,
उम्मीद है एक दफा लौट कर आएगा तुम,
तेरे इस इन्तज़ार में हम सदियों से आस लगाए हैं..!
© Copyright 2020-24 bepanaah.in All Rights Reserved
