अफसोस नहीं करते,
किसी के बिछड़ जाने का,
वक़्त सबका आता है,
अपने आप को दिखाने का,
और , जिसे कभी प्यार ही नहीं तुमसे,
उसकी तस्वीर को क्यों सीने से लगाने का,
जो होना ही नहीं चाहता तुम्हारा,
उससे क्यों दिल लगाने का,
जाना चाहता है वो, शौक से जाए,
जाने वाले को अब क्यों रोकने का..!
0
Total Poet
0
Total Poetry
0
Ghazals
0
Subscribers
