तुम्हें देखा नहीं कब से,
दिल बेचैन है तब से,
के जानां लौट आओ ना,
कुछ तो बताओ ना,
खता क्या हुई हमसे हर पल तुम्हारे लौट आने की,
दुआ निकलती है लब से,
इंतज़ार की घड़ियां शुरू हैं कब से,
के अब लौट आओ ना, और जब लौट आओ तो,
वादा ये करना मुझसे के ना जाओगे ..
मुझे छोड़ के अब से,
मुझे छोड़ के अब से..!
