Jo bezaar hai unhein bhi Allah Hafiz,
Aur jo naraaz hai unhein bhi Allah Hafiz...
0
Total Poet
0
Total Poetry
0
Ghazals
0
Subscribers
Total Poet
Total Poetry
Ghazals
Subscribers
Jo bezaar hai unhein bhi Allah Hafiz,
Aur jo naraaz hai unhein bhi Allah Hafiz...
मां ने चलना सिखाया,
तूने लिखना सिखाया,
इसी पल जीने का सही तरीका सिखाया।
पिता ने मंजिल दिखाई तो,
तूने मंजिल की राह दिलाई।
एक अंधेरी मंजिल में खो गया था,
उजाला बन के तू आया।
इस सफर में तुझ पर गुस्सा तो बहुत आया पर,
पता था कुछ करना पाऊंगा और,
जिस दिन कर लिया उस दिन तू ने सिखाई संस्कार हो जाऊंगा।
याद है वह दिन मुझे उस दिन अच्छा काम मैंने किया था,
और तू उस दिन भी बे मुस्कुराया था,
दर्द हुआ था दिल में कि तू क्यों ना मुस्कुराया बाद में पता चला कि,
तू इतनी सी खुशी में खुश नहीं था,
तुझे कुछ बड़ा हासिल करवाना था।
मान उड़ गया था तुझसे शौक आने लगा था,
पर पता था इस सफर में तेरे से अच्छा कोई साथीदार मिलने वाला नहीं था।
साल गुजर गया तू मुझसे खो गया ऐसा लगने लगा था पता नहीं था कि,
अगले साल भी क्लास टीचर बन के तू ही आने वाला था।
अब समय था कुछ बड़ा करने का एक बड़ी छलांग लगाने का क्योंकि अब साथ तेरा था,
मंजिल को पाना था दुनिया के सामने अपना मां-बाप का नाम रोशन करना था।
मुझे पता है कि तू आज भी कहेगा की है मैंने नहीं लिखा है
क्योंकि, उस वक्त में ऐसा नहीं था पर आज जब सोचा तब मन से निकला हुआ आवाज था,
आज दिन था तुझे शुक्रिया करने का,
पर पता नहीं कि तू दुनिया के लिए टीचर था पर मेरे दिल के लिए तू एक भगवान था..!
मैने कयामत तो नहीं देखी,
लेकिन उनकी हँसी ज़रूर देखी हैं..!
यू गूगल से भी तेज हूं मैं मेरे क्रश को ढूंढने के लिए
ही प्यार की ताकत है बस तुझे देखने के लिए
अब से पहले कॉलेज जाने में इतना मज़ा कभी आया नहीं,
मगर अब बिना रात को सोए सुबह उठ जाया करता हूं,
ऐसा से इससे पहले मेरे साथ कभी हुआ नहीं था
क्योंकि इससे पहले जिंदगी में किसी से प्यार हुआ नहीं था
यू बसे जब मैं उतरता तो सबसे पहले चेहरा तेरा ही दिखता
सबको बुलाकर मैं बस तुझे याद करता हूं
तो दिख गई अगर किसी से बात करते तो क्या ही बोलता
कुछ रिश्ता ही नहीं था तो मैं क्या करता,
सपना है मेरा कि तेरा टेटस ऑनलाइन से टाइपिंग हो जाए
जो मैंने भेजे हुए मैसेज का कभी तू भी रिप्लाई कर दे,
मेरी मुस्कान पर तू भी नोटिस करती है ना
नजर चुरा कर मन में ही मन में तू भी मुस्कुराती है ना,
यार तू करो से तो क्रश की तरह रहना,
पता तुझे भी है ना तो तू भी थोड़ा ट्राई कर ना,
प्यार है तुमसे मगर आज इज़हार नहीं करूंगा,
तू मिल गई अगर कभी टिन्देर पर तो वह राइट्स वाइफ कर दूंगा..!
© Copyright 2020-24 bepanaah.in All Rights Reserved
