जो हमारा है हमारे साथ जाएगा,
ये वहम भी हमारे साथ जाएगा...
Sath jayega
By : Ruhi Singh
Zindagi Shayari
Views - 372
21st Mar 2020
जो हमारा है हमारे साथ जाएगा,
ये वहम भी हमारे साथ जाएगा...
इश्क़ है तो लौट आना इस मकान में,
चले गए हो दिल से, निकाले नहीं गए...
तुम कितनी खूबसूरत हो,
इसके लिए आईना नहीं मेरी शायरी देखा करो ।
जिदंगी के इस सफर का,
तेरी नाव का एक तू ही मांझी और तू ही राहील हैं,
तू रख हौसला खुद पर सब होगा तुझसे,
तेरी जिंदगी के हर मकाम तक अकेले जाने में,
तू खुद ही इतना मुकम्मल और काबिल है
चांद तारे हमें रास आते ही नहीं,
कोई तोड़ लाए चंद लम्हे हमारे लिए...
© Copyright 2020-24 bepanaah.in All Rights Reserved