वक्त बेवक्त की बातों में दिया मेरा साथ है,
मेरे उटपटांग से कामों में भी होता इन का हाथ है,
कुछ अजनबी लोग थे जो हर पल साथ हैं ,
बस एक कॉल की दूरी है,
उनसे कहना दिनभर की बातें सारी,
अब कितना जरूरी है,
बेशक बस गिनती के चार हैं,
पर जान से भी प्यारे हैं मेरे यार है..
Yaar
By : saru sain
Follow on Instagram
Shre_the_writer
Dosti Shayari
Views - 397
21st Mar 2020