मैनें उसपर सबकुछ निसार कर दिया,
उसकी मोहब्बत में खुदको बेकार कर दिया।
दिन रात उसकी यादों को अपने दामन में संजोता रहा,
रात को छत पर बैठ घंटो रोता रहा ।
कुछ इस तरह अपनी आधी जिन्दगी बर्बाद कर दिया,
वो चली गयी रकीब के साथ, मुझे अकेला छोड़कर,
उससे जुदाई ने मेरा ऐसा हाल कर दिया,
उसकी मोहब्बत मे खुदको बेकार कर दिया।