तेरे प्यार ने मुझे अंदर से तोड़ दिया है,
तेरे बेह वजह के इल्जामों ने झंझोड़ दिया है
अब तो तुझ से क्या कहु मै तूने तो मुझे खुद की
ही नज़रो मे गिरा दिया है,
जो दिल तेरे नाम ले लेकर धड़का करता था कभी,
आज उस दिल मे तेरे लिए कुछ नहीं है,
एक अजीब सी ख़ामोशी सी है बस,
अब ना तो इस दिल मे तेरे लिए प्यार ही बचा है,
और ना ही अब नफरत है,
तुमने मेरी रूह तक को निचोड़ दिया है..!