तेरी अँधेरी दुनिया का मुझे एक चमकता सितारा बनना हैं,
तेरे हर गम - हर दर्द का मुझे एक सहारा बनना है,
जहां मिले मेरी साँसों को पनाह मुझे तेरी बाहों में अपना बसेरा करना है,
मिल कर तुमसे मिलता है जो सुकूँ मुझे उस पल का अहसास दोबारा करना है,
कैसे ? कब? कहा? क्यों? इन सब के जवाबो के लिए अब मुझे कोई नया बहाना करना है..!
Teri andheri duniya
By : Heena dangi
Follow on Instagram
heynadangi
Ishq Shayari
Views - 678
5th Jun 2021
