ये दिल टूट जाता है राहत छूट जाती है,
फिर से मुस्कुराने की हिम्मत छूट जाती है
बचपन में हमारे पास काफी वक़्त होता था,
जवानी में गुफ्तगू की फुर्सत छूट जाती है
सिकंदर चाहता था हुकूमत सारी दुनिया पर,
बड़े बड़े शाहों की हसरत छूट जाती है,
जो तुझको याद करता है उसको याद तू भी कर,
वगरना याद करने की आदत छूट जाती है,
जो अपनी मां की बातों पर हमेशा मुंह बनाते हैं,
"जामी" उनके हाथों से जन्नत छूट जाती है..!