रात के ख्वाबो में जिस दिन तू आ जाती है,
उस सुबह तो जैसे मेरी जान जाती है,
मौत भी न दे खुदा किसी को ऐसी,
जैसी तेरी याद आती है।
ये हवाएं जब भी मुझे छू कर गुजरती है,
ऐसे लगता है, तेरा कोई पैगाम लाती है।
तेरे बारे में गर पूछ ले कोई, तो पागल सा हो जाता हूँ,
तेरा नाम सुनकर मेरी धड़कनें बढ़ जाती है।
हालत तो देखो, गर कोई किसी को प्यार से बुला ले,
ऐसे लगता है की, तू मुझे बुलाती है।
तेरी यादों से मैं कितना भी दूर चला जाऊँ,
हर चीज़ मुझे तेरी याद दिलाती है,
हर चीज़ मुझे तेरी याद दिलाती है..!