ग़म पहले अपने सीने से मिटाना सीखा,
फिर बाद में खुल कर मुस्कुराना सीखा,
दुनिया में सबकी गमगीन कहानियों के बीच,
एक सिर्फ मैने सबका दिल लुभाना सीखा,
परिंदे ऊंचाई पे पहुंचने की दुआ देते हैं,
जब परिंदो को पिंजरे से उड़ाना सीखा,
कुसूर तेरा नहीं जो तु अकड़ रहा है मुझ से,
कुसूर मेरा है जो खुद को झुकाना सीखा,
वो सीख गया नजर अंदाज़ मुझे करना जामी,
फिर मैने भी उसे नज़रों से गिराना सीखा।