मै तो बस दिल जोड़ने की बात में था,
देखा, तुम्हारा हाथ किसी और के हाथ में था,
तुम्हे सामने से गुजरता देख इतना बेबस हो गया,
मुझे खुद नहीं पता किस हालात में था,
इतना दर्द ज़िन्दगी में कभी महसूस नहीं हुआ,
जितना दर्द उस मुलाकात में था..!