मैं एहसास हूँ तो वो जज़्बात है,
मैं इश्क़ हूँ तो वो परवाज़ है,
मैं ख्वाब हूँ तो वो ख्याल है,
मैं सवाल हूँ तो वो जवाब है,
मैं सुबह हूँ तो वो शाम है,
मैं दर्द हूँ तो वो आराम है,
मैं चांदनी तो वो मेरा चाँद है,
मैं ज़िन्दगी तो वो मेरी साँस है,
मैं तब हूं जब वो मेरे साथ है..!