क्यों ना ऐसा भी हो,
लौट कर यादें नहीं वक़्त आए,
वो महफ़िल, वो मेहरबाँ ,वो हमदर्द लाए,
वो रौनकें, वो आतिशें, वो तिशनगी लाए,
क्यों ना ऐसा भी हो,
लौट कर यादें नहीं वक़्त आए,
वो राहें, वो मंज़िलें, वो मक़सद लाए,
वो राहतें, वो चाहतें, वो शाहदतें लाए,
क्यों ना ऐसा भी हो लौट,
कर यादें नहीं वक़्त आए,
वो ख़्वाहिशें, वो राईशें, वो नवाज़िशें लाए,
वो शमाएं, वो फ़िज़ाएं, वो शौख हवाएं लाए,
क्यों ना ऐसा भी हो,
लौट कर यादें नहीं वक़्त आए..!