आज दिल में उठा एक सवाल है?
क्या ज़रूरी करना प्यार है,
उससे ही क्यों करें प्यार जिस से करते हम प्यार हैं,
या करें उससे प्यार जिसको हमसे प्यार है,
हर किसी को तो होता नहीं प्यार है,
फिर भी क्या जरूरी करना प्यार है,
कोई प्यार है कह कर भी नहीं करता प्यार है,
कोई नहीं कह कर भी कर जाता प्यार है,
अगर जिंदगी में जरूरी ही प्यार है,
तो हम भी कहते हैं आज "हां हमें तुमसे प्यार है..!