कुछ दफ़न है इस दिल में, उसे दफ़न ही रहने दो,
झूठी है खुशियाँ हमारी, हमें इस ख़ुशी में ही रहने दो,
कुछ दर्द है इस दिल में ,उसे इस दर्द में ही रहने दो,
हम किस्मत के मारे है हमें, बदकिस्मत ही रहने दो,
मालूम है अब दुआ से कुछ नहीं होगा,
पर हमे इस उम्मीद में तो रहने दो..!
