सुना है, कि वो मुझे अपना कहतें हैं,
लेकिन कह देने से क्या होता है?
अपना कहने और मानने में बहुत फर्क होता है,
वैसे ही फर्क ,जैसे ज़मीं और आसमां में होता है,
अगर किसी को अपना कहो तो उसे अपनाईयत भी दो,
क्युकी सिर्फ पौधे लगा देने से कुछ नहीं होगा,
उन्हें पानी और तवाज्जह भी देना होगा,
इसीलिए
सिर्फ कहने से नहीं होगा,
कुछ करना भी होगा..!
Kahne se Nahi Hoga
By : Rushda Sadaf
Follow on Instagram
rushda____0
Paigaam Shayari
Views - 478
3rd May 2020
