कीमती वक़्त को अपने ज़ाया न कर,
तेरा मन न हो तो मिलने आया न कर,
अभी तो ठीक से तेरे हुए भी नहीं थे,
इतनी जल्दी तो हमको पराया न कर,
मैं रातों को जागू या दिन में सोऊ,
मेरे खाबो में आकर सताया न कर,
मैं करीब आकर पहले माथे को चूमूँगा,
मेरे करीब आने से तू शरमाया न कर,
एक पल में हसना, पल में रूठ जाना,
इस तरह दिल पे खंजर चलाया न कर,
परवाह होगा तो दिल खोलकर करना,
यू झूठ का परवाह हमें जताया न कर,
मैं हूं शामिल जब तक तेरी जिंदगी में,
तू आंखो से कभी आंसू बहाया न कर,
मैं एक दिन खामोशी से लौट जाऊंगा,
यू मुझे रकीब के किस्से सुनाया न कर..!
Juda na kar
By : Shivam Agrahari
Follow on Instagram
WritingOfTales
Mohabbat Shayari
Views - 289
17th Dec 2020