इस दिल मे दस्तक तो दे दी , हाले दिल आ कर भी देखो,
तुम्हारी आँखों से आंसू ना निकल जाएं तो कहना,
मोहब्बत है तुम से इस कदर के खुद को तुम्हारे लिए मिटा देंगे,
यकीं ना आए तो आज़मा लो हमें ,फिर कहना,
मोहब्बत है सिर्फ तुम से ,तुम्हे ही बसाया है ना जाने कब से,
सदियों बाद भी लौट कर आओ, और इस दिल मे तुम्हारी तस्वीर न मिले तो कहना..!
Is Dil Mein Dastak to de di
By : Ammara Khan
Follow on Instagram
ammukhan590
Dard Shayari
Views - 217
18th Sep 2020
