मैं ख़्वाबों मे खोई नादान सी लड़की,
ख़ुद मे रहनेवाली बद ज़ुबान सी लड़की,
ना कोई मंज़िल ना कोई मक़सद,
मैं एक बे मुकाम सी लड़की,
ना कोई चाहते चाहतो की,
ना कोई आदतें राहतों की,
मैं एक ना काम सी लड़की,
ना कोई वास्ते इश्क़ के,
ना कोई रास्ते रिस्क के ,
मैं एक हैरान सी लड़की,
ना रखूं राबते मतलब के,
ना रखूं फासले बेमतलब के,
मैं हूँ ख़ुद मैं एक हलाकान सी लड़की..!