तुम मुझे तबाह कर चैन की नींद कैसे सो लेते हो,
मेरी ख़ुशी छीन कर खुश तुम कैसे रह लेते हो?
सबसे ज्यादा प्यार किया मैंने क्या यही मेरी गलती थी?
खुद से ज्यादा ऐतबार किया मैंने क्या यही मेरी गलती थी?
एक बात बताओ तुम मुझे रोता देख
अब कैसे चुप रह लेते हो?
क्यों अब चुप नहीं कराते क्यों अब परेशान नहीं होते हो,
तुम मुझे तबाह कर चैन की नींद कैसे सो लेते हो?