हासिल ना हो जो,
उसकी चाह हम किया नही करते,
बिना वजह की ज़िन्दगी,
अब हम जीया नही करते,
कहने दो जो भी कहते है लोग,
बेवजह की बातें अब हम सुना नहीं करते,
जाना है जिसे वो शौक से चला जाए,
जाने वाले को अब हम रोका नहीं करते,
गुज़ार रहे है ज़िन्दगी को हंसी-खुशी
परेशानीयों का रोना अब हम रोया नहीं करते..!