हर रोज़ याद आती है मौत मुझको,
जीते जी जो कर दिया है फौत तुझको..!
Kar diya hai faut tujh ko
By : Ammara Khan
Hindi Poetry
Views - 388
8th Nov 2020
हर रोज़ याद आती है मौत मुझको,
जीते जी जो कर दिया है फौत तुझको..!
By : Dr. Adil Husain
तुमने कोशिश ही नहीं की वरना,
आराम से ढूँढ सकते थे मुझे उस शहर में जहाँ मैं अकेली रहती थी..!
By : Heena dangi
ये जानते हुए भी कि मैं उसके लायक नहीं हूँ,
फिर भी न जाने क्यूँ मैंने उसी का इंतखाब किया!
By : Dr. Adil Husain
किसी को पा लेना मुहब्बत नहीं,
किसी के दिल में जगह बना लेना मुहब्बत है..!
© Copyright 2020-24 bepanaah.in All Rights Reserved