घर तो सबके बड़े होते हैं, दिल बड़ा करो तो कोई बात है,
घर भी अच्छा है, समाज में लोग नाम भी लेते हैं,
अपना व्यवहार अच्छा करो तो कोई बात है,
सूरत भी अच्छी है, घर में गाड़ी भी है,
सीरत अच्छी करो तो कोई बात है,
बीवी का ख्याल है, बच्चे भी अच्छे स्कूल में हैं,
मां- बाप को अपने साथ रखो तो कोई बात है..!
